{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर से सूरत फ्लाइट शुरु; कोटा, औरंगाबाद और जोधपुर के लिए भी जल्द

उदयपुर से 8 शहरों की सीधी उड़ाने

 

कोलकाता सीधी फ्लाइट जल्द; ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे

लेकसिटी उदयपुर से सूरत का सफर करने वाले यात्रियों, पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार से उदयपुर-सूरत के बीच फ्लाइट शुरु हो गई है। इससे बिजनेसमैन और पर्यटकों को फायदा होगा। इसे मिलाकर उदयपुर से 13 फ्लाइट्स उड़ान भरेगी।

यह फ्लाइट सप्ताह में गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोनों शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी। स्पाइस जेट की यह फ्लाइट सूरत से दोपहर 3:55 पर चलेगी और 1 घंटे और 10 मिनट में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उदयपुर पहुंचा देगी। इसके बाद शाम 5:30 बजे ये उदयपुर से टेकऑफ करेगी और 1 घंटे और 25 मिनट में शाम 6:55 बजे सूरत पहुंचा देगी।

जल्द ही कोलकाता के लिए उदयपुर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरु होने वाली है। कोटा औरंगाबाद और जोधपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइटस भी शुरु होने वाली है। यह फ्लाइट्स कब शुरु होगी फिलहाल अभी तय नहीं है।    

मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू, कोलकाता, सूरत, जयपुर, अहमदाबाद शहरों के लिए अब उदयपुर से सीधी फ्लाइट है। इनमें सबसे ज्यादा मुम्बई के लिए सर्वाधिक 4, दिल्ली के लिए 3, जयपुर के लिए रोज़ 2, चेन्नई के लिए 1, और बैंगलुरू 1, सूरत और अहमदाबाद  के लिए 1-1 फ्लाइट है।  

जानिए इस महीने का फ्लाइट शेड्यूल:

फ्रीक्वेंसी ऐसे पढ़ें: 1 (सोमवार); 2(मंगलवार); 3(बुधवार); 4(गुरुवार); 5(शुक्रवार); 6(शनिवार); 7(रविवार)