दिपावली से पहले फ्लाइट्स फुल, बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या
दिपावली के बाद किराए में होगी बढ़ोतरी
उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के दौर लगातार जारी है। आगामी त्यौहारी सीजन दिवाली को देखते हुए फ्लाइट्स में यात्रियों की संख्या फुल चल रही है। दिल्ली से उदयपुर और मुंबई से उदयपुर के किराए में दिपावली की पहले तो कमी होगी लेकिन हो सकता है दिपावली के बाद किराए में बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं फ्लाइट्स में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उदयपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा और जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। जिससे की यात्रियों को सफर में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
फ्लाइट्स के किराए में होगी बढ़ोतरी
आमतौर पर दिल्ली और मुबंई से उदयपुर एयरपोर्ट का न्यूनतम किराया 6-7 हजार के आस-पास रहता है। हालांकि अभी अगर आप दिपावली पर घर आने की सोच रहे है टिकट बुकिंग करेंगे जेब से ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा। इस बार दिपावली 4 नवंबर को है। और 7 नवंबर के रविवार होने के कारण फ्लाइट का किराया दो गुना है। ऐसे में जो यात्री दिपावली पर फ्लाइट्स से सफर करना चाहते है वह अभी से अपनी बुकिंग करना शुरु कर दे।