×

जयपुर व अहमदाबाद के लिए उदयपुर एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट्स शुरू 
 

1 मई से दोनों जगहों के लिए संचालन शुरु कर दिया जाएगा

 

जयपुर के लिए उड़ान 1 मई से शुरु की जाएगी, अहमदाबाद के लिए उड़ान 4 मई से शुरु की जाएगी

कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए कई फ्लाउट्स पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर-अहमदाबाद के यात्रियों के खुशखबरी है। उदयपुर एयरपोर्ट से अब जयपुर-अहमदाबाद की स्पाइस जेट फ्लाइट्स फिर से शुरु होने वाली है। 1 मई से दोनों जगहों के लिए संचालन शुरु कर दिया जाएगा। आपको बता दे कि यह उड़ान समर शेड्यूल में बंद कर दी गई थी।

लेकिन यात्रियों द्वारा जयपुर से उदयपुर उड़ाने फिर से शुरु करने की मांग की गई थी। अब फिर से उड़ान शुरु होने के साथ यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। उदयपुर से जयपुर के लिए उड़ान 1 मई से शुरु की जाएगी। वहीं अहमदाबाद के लिए उड़ान 4 मई से शुरु की जाएगी। 

यह होगा समय

जयपुर से उदयपुर 6.05 बजे - 7.20 बजे

उदयपुर से जयपुर -7.50 बजे – 8.30 बजे

अहमदाबाद से उदयपुर – 12.25 बजे – 1.35 बजे

उदयपुर से अहमदाबाद 2.05 बजे – 3.20 बजे