×

विश्व संग्रहालय दिवस पर 18 को राजकीय संग्रहालय आहड में प्रवेश निःशुल्क

इस अवसर पर संग्रहालय परिसर में उत्कृष्ट कलाकारों का शहनाई वादन कार्यक्रम रखा गया है
 

उदयपुर 17 मई 2023 । विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर गरुवार 18 मई को एतिहासिक धरोहर, भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने के उद्देश्य से राजकीय संग्रहालय आहड़ में देशी-विदेशी पर्यटकों व आमजन के लिए प्रवेश निः शुल्क रहेगा।

वुत अधीक्षक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर संग्रहालय परिसर में उत्कृष्ट कलाकारों का शहनाई वादन कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही भ्रमण हेतु आने वाले विद्यार्थियों, पर्यटकों व आमजन का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर परंपरागत रूप से स्वागत किया जायेगा।