×

उदयसागर के गेट आधा फुट फिर खोले

स्वरुप सागर बांध अब भी ओवरफ्लो

 

वल्लभनगर बांध पर चल रही चादर 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2020। जिले में मानसून के आखिरी दौर में पिछले दाे दिन में कैचमेंट क्षेत्र में बारिश हाेने से झीलाें में पानी की आवक फिर बढ़ी है। उदयसागर झील के दाेनाें गेट वापस खाेलने से वल्लभनगर बांध के रास्ते बड़गांव बांध का जलस्तर बढ़ा है। इधर पिछोला के स्वरूपसागर बांध पर चादर भी तेज हाे गई है। 

आयड़ नदी से आवक बनी रहने से उदयसागर काे दाेनाें गेट फिर से आधा-आधा फीट खाेल दिए गए। इससे वल्लभनगर बांध की चादर 1 सेंटीमीटर बढ़कर 4 सेमी हाे गई है। इस पानी से मावली क्षेत्र में बड़गांव बांध का खाली पैंदा ढंकने की उम्मीद भी बढ़ती जा रही है। मावली क्षेत्र का बड़गांव बांध अभी भी क्षमता के मुकाबले 30 फीसदी ही भर पाया है। दाे दिन में वल्लभनगर क्षेत्र में 88 मिमी बारिश हाेने से बड़गांव बांध का जलस्तर 24 घंटे में 9 सेमी बढ़ा है। 

वहीं सीसारमा नदी से लगातार पानी की आवक से स्वरूपसागर पर चल रही चादर भी 2 सेमी हाे गई है। मदार के दाेनाें तालाब छोटा मदार और बड़ा मदार भी छलक रहे हैं। जबकि जयसमंद पर चल रही चादर बढ़कर 7 सेमी हाे गई है।