दिल्ली आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी
मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “यात्री ध्यान दें! दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं?
राज्यों से आने वाले यात्रियों रैंडम सैंपलिंग की जाएगी, सैंपल लेने के बाद यात्री बाहर जा सकते हैं
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली जाने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस दिशानिर्देश को बुद्धवार को जारी किए गए है। बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “यात्री ध्यान दें! दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं?
हेल्थ स्क्रीनिंग:
1. राज्यों से आने वाले यात्रियों रैंडम सैंपलिंग की जाएगी, सैंपल लेने के बाद यात्री बाहर जा सकते हैं।
2. सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा।
3. जिन यात्रियों की दिल्ली में कनेक्टिंग फ्लाइट है, उन सभी यात्रियों की जांच उनके अंतिम स्टेशन यानी जिस राज्य में वह उतरेंगे वहां पर उनकी जांच होगी।
क्वारेंटाइन:
1. जो यात्री पॉजिटिव पाए जायेंगे उनको घर या कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी)/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)/अस्पताल में 10 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया जाएगा।
2. विदेश से आ रहे यात्री Covid गाइडलाइन यहां पढ़ कर सकते हैं।
3. https://www.aai.aero/sites/default/files/aaiupload/AAI_Statewise_Quarantine_Guidelines_22_Nov.pdf
पैसेंजर के लिए नियम:
1. विजीटर्स को अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप रखनी होगी।
2. सभी विजीटर्स को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
विदेश यात्रा करने वालों के लिए इमिग्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय आगमन/प्रस्थान पर औसत कतार में लोगों का समय 20-25 मिनट से घटकर 10-12 मिनट हो गया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 178 रैपिड पीसीआर मशीनें लगाई गई हैं। इसके साथ ही टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 456 टेस्ट प्रति घंटे हो गई है।