×

आरक्षण की मांग को लेकर रेल्वे ट्रेक पर बैठे गुर्जर

ट्रेनों के बदलने पड़े रुट

 
2 नवंबर  से चलने वाली गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-दिल्ली-रेवाड़ी का रुट बदला गया है।

राजस्थान मे गुर्जरों ने आरक्षण की मांग को लेकर पटरियों पर डेरा जमाया है। वही सरकार की ओर से वार्ता में जितने भी प्रयास किए गए सभी असफल साबित हुए है। रेल पटरियों पर कब्जे से रेल की सभी सेवा बाधित हो गई है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते दिल्ली से मुबंई रुट पर संचालित होने वाली ट्रेने प्रभावित हो रही है। 10 से अधिक ट्रेनों को जयपुर हो कर संचालित किया गया। वहीं आंदोलन बढ़ने पर ओर भी रुट को डायवर्ट किया जा सकता है। 

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला का कहना है कि उनकी मांगो को पुरा नही किया गया तो लम्बा आंदोलन जारी रहेगा। गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे  के कोटा मंडल पर हिण्डोन सिटी- बयाना रेलवेखंड पर यातायात अवरूद्ध हो गया है इसके कारण रेलवे मार्ग को परिवर्तित किया गया है। वहीं पंचायती चुनाव और जिला परिषद के चुनाव नजदीक है ये समस्या राजस्थान सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। और दिपावली का त्यौहार भी नजदीक है। 

सरकार और उनके मध्य तकनीकी बिंदुओं पर सहमति नहीं हो पा रही है..पटरिया उखाड़ने के कारण प्रारंभिक स्टेशन 2 नवंबर  से चलने वाली गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन वाया चंदेरिया-अजमेर-जयपुर-दिल्ली-रेवाड़ी का रुट बदला गया है। ऐसे में सरकार चाहती है कि इस समस्या जल्दी से जल्दी समाधान निकले। 

By Alfiya Khan