×

आमजन के लिए गुलाबबाग बंद

कोविड संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका के मद्देनज़र 

 

गुलाबबाग को डी-कंजेशन जोन घोषित किया गया है। 

उदयपुर, 10 अप्रेल 2021। शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर ने शनिवार को एक आदेश जारी कर गुलाबबाग में आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी है। 

कलक्टर देवड़ा ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत गुलाबबाग को डी-कंजेशन जोन घोषित किया गया है। 

गुलाबबाग में आम जन का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा तथा यहां किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं हो सकती। यह प्रतिबंध सफाईकर्मियों तथा कानून एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त कर्मचारियों एवं आपूर्ति सेवा से संबंधित कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।