×

19 मई से पटरियों पर लौट सकती है गुलाबबाग़ टॉय ट्रेन

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के हाथो हो सकता है शुभारंभ

 

उदयपुर 10 मई 2023 । अहमदाबाद के कांकरिया अमूजमेंट पार्क की तर्ज पर शहर के गुलाब बाग में चलने वाली लम्बे समय से प्रस्तावित टॉय ट्रेन अब जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी। जो की ना सिर्फ उदयपुर की जनता बल्कि हर साल यहाँ आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगी।

नगर निगम के गैराज समिती के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया की उदयपुर के गुलाब बाग में टॉय ट्रैन की शुरुआत होने ज़ा रही हैं जो कि संभवतया आगामी 19 मई से पटरियों पर दौड़ेगी, उन्होंने कहा की ट्रेन का शुभारम्भ असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया करेंगे, जिनसे इसको लेकर बात चल रही हैं उनकी तरफ से हामी मिलने पर 19 मई कों शुभारम्भ किया जाएगा।

चौधरी ने कहा की ट्रेन के 2 डब्बे उदयपुर पहुँच चूके हैं और और ट्रेन का इंजन और 2 डब्बे आगामी 2-3 दिन में आने वाले हैं, जिसके बाद ट्रेन चलने के लिए तैयार हो जाएगी। 

उन्होंने बताया की इस टॉय ट्रेन कों पूरी तरह से जयपुर कों एक कंपनी शिवा कारपोरेशन कों 20 साल की लीज़ दिया गया हैं जो हर साल 26 लाख रूपए नगर निगम उदयपुर को देगी और हर साल 10% पैसा बढ़ेगा। साथ ही में गुलाब बाग के ही कमल तलाई के लिए 5 नई नावे भी मंगाई गई है जिनका संचालन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।