×

हज यात्रा 2023 पहली किश्त जमा करवाने की आखिरी तारीख 7 से बढाकर 12 अप्रैल हुई 

डॉक्यूमॉन्ट सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 से बढाकर 14 अप्रैल 2023 कर दी गई है।
 

उदयपुर 5 अप्रैल 2023 । हज यात्रा  2023 के लिए चयनित होने वाले सभी लोगो को हज की पहली किश्त 81,800 रूपये जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2023 से बढ़ा कर 12 अप्रैल 2023 तक कर दी गई है। इसी प्रकार डॉक्यूमॉन्ट सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 से बढाकर 14 अप्रैल 2023 कर दी गई है। 
 

हज कमेटी मे जमा करवाने वाले कागज़ात
 

  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो वाइट बैकग्राउंड वाली
  • ओरिजनल पासपोर्ट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • बैंक रसीद

हज कमिटी के मोहम्मद अयूब डायर ने बताया की हज आवेदन पत्र साथ मे सभी डॉक्यूमेंट की फ़ोटो कॉपी एवं सोलोमन डिक्लेरेशन फार्म भी जमा कराना है, यह सभी डॉक्यूमेंट को जमा करवाने की आखिरी तारीख  जो की पहले 10 अप्रैल 2023 थी, अब बढाकर 14 अप्रैल 2023 कर दी गई है। यह सभी कागजात के साथ ही सोलोमन डिक्लेरेशन फार्म भी जमा करना होगा, यह सभी हज हाउस जयपुर मे जमा करवाने है।