हज 2023 तर्बियत (ट्रैनिंग) एवं टीकाकरण (वैक्सीनेशन)कैंप 10 मई सुबह 10 बजे
अलीपुरा मस्जिद के चिश्तिया हॉल में उदयपुर एवं राजसमंद जिले के करीब 302 हज यात्रियों के लिए यह कैम्प रखा गया है
उदयपुर ज़िला हज कमेटी की आवश्यक बैठक उदयपुर जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्थित हज कार्यालय पर संयोजक हाजी मोहम्मद अयूब डायर की अध्यक्षता में रखी गई। उदयपुर जिला हज कमेटी के सदस्य फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस वर्ष 2023 में मुकद्दस सफर-ए-हज पर जाने वालों को 10 मई 2023 (बुधवार) को प्रातः 10:00 बजे से अलीपुरा मस्जिद के चिश्तिया हॉल में उदयपुर एवं राजसमंद जिले के करीब 302 हज यात्रियों का "हज तर्बियत (ट्रैनिंग) कैंप एवं टीकाकरण (वैक्सीनेशन)" का कार्यक्रम रखा गया है। हज हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान के बारे में कैंप में बताया जाएगा। इस दौरान राजस्थान हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद शाहिद भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में जिला हज कमेटी के हाजी इसरार मोहम्मद शेख, फिरोज अहमद शेख, मोहम्मद नासिर खान, हाजी मुश्ताक अली, हाजी बाबू खान, हाजी मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद रईस खान, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी अशफाक हुसैन, मोहम्मद याहया, हाजी सुल्तान बख्श, हाजी फरीद अहमद, हाजी सरफराज मौजूद थे।