हज यात्रा 2026: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी
किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने की तारीख को अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा
उदयपुर 31 जुलाई 2025। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के परिपत्र-06 दिनांक 31.07.2025 निर्देशानुसार हज 2026 यात्रा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख आगे बढ़ा कर 07अगस्त 2025 तक कर दी गई है।
इच्छुक हज आवेदक दिनांक 07.08.2025 तक हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट अथवा हज सुविधा ऐप के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
हज यात्रा 2026 हेतु आज दिनांक July 30 तक राज्य से कुल 3955 हज आवेदकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें से 3408 आवेदन पत्र पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्राप्त हुये है, जिनको कवर नम्बर जारी किये जा रहे है।
कवर नंबर की जानकारी
संबंधित दस्तावेजों के साथ प्राप्त पूर्ण आवेदन पत्रों को कवर नम्बर जारी कर सूचना डाक द्वारा आवेदन पत्र में दिये पते पर भिजवाया जा रहा है। आवेदक हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाकर कवर इनक्वायरी में पासपोर्ट नं. डालकर हज - 2026 के कवर नं. की प्रति प्राप्त कर सकते है। कवर नं. में यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसे राजस्थान स्टेट हज कमेटी के फोन नं. 0141-2634786 एवं मोबाइल नम्बर 8005678080 पर सम्पर्क कर कवर नं. शीघ्र प्राप्त कर कवर नम्बर में जारी त्रुटि का सुधार करा सकते है।
अदायगी राशि की आखरी तारीख
आवेदन की अंतिम तिथि के तुरंत बाद कुर्रा (Digital Random Selection ) द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जायेगा। चयनित हज यात्रियों को दिनांक 20.08.2025 तक हज अदायगी राशि रुपये 1,52,300/- प्रति हज यात्री जमा करने होगें।
आवेदन की तारीख
हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने इस संबंध में अपने परिपत्र में कहा है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने की तारीख में अब और विस्तार नहीं होगा।
समय पर आवेदन जमा करने के निर्देश
भारतीय हज समिति ने सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने आवेदन समय पर जमा कर दें और अंतिम क्षण तक प्रतीक्षा न करें, ताकि सर्वर जाम, सत्यापन में देरी और अन्य अप्रत्याशित समस्याओं से बचा जा सके। भारतीय हज समिति ने कम कोटा वाले राज्यों की सभी राज्य हज समितियों को आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी है। उन्हें जागरूकता अभियान चलाने, धार्मिक और सामुदायिक संगठनों के साथ समन्वय करने और पासपोर्ट आवेदन चरण से लेकर अंतिम हज यात्रा जमा करने तक आवेदनों की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त प्रस्थान
30 जुलाई को एक परिशिष्ट में, भारतीय हज समिति ने सूचित किया है कि विजयवाड़ा को हज 2026 के लिए एक प्रस्थान बिंदु के रूप में शामिल किया जाएगा। इस प्रकार, भारत से कुल 18 प्रस्थान बिंदु होंगे।
ज़रूरी कागज़ात
ज़िला हज ट्रेनर मोहम्मद अयूब डायर ने बताया कि हज यात्रा 2026 में आवेदन हेतु निम्नलिखित कागजात की ज़रूरत होंगी।
1) Photo ( White Background ).
2) Passport.
3) PAN Card.
4) Aadhar Card.
5) Cancelled Cheque / Bank Passbook.
➖➖➖➖➖➖➖
Details Required
1) Short Haj Option
2) Embarkation Preference
3) Passport All Details
4) Blood Group
5) Health Details
6) Address
7) Two Mobile No
8) Email ID
9) Occupation
10) Qualification
11) Aadhar No
12) PAN No
13) Nominee All Details
14) Bank Account Details ( Cover vHead )
15) Adahi Option
16) Catering service Option
हज 2026 के आवेदन करने वाले जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें; पहलें ठीक से सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई की गाईड लाईन पढ़ लें समझ लें उसके बाद ही हज का आवेदन फार्म भरे।