हज यात्रा के लिए लाटरी कल निकाली जाएगी
हज कमेटी ऑफ इंडिया से राजस्थान को 2072 हाजियों का कोटा मिला है।
Updated: Apr 29, 2022, 20:32 IST
उदयपुर 29 अप्रैल 2022 । राजस्थान स्टेट हज कमिटी की ओर से आज 2022 के हाजियों के चयन के लिए दिनांक 304 2022 को सचिवालय जयपुर में दोपहर 2:00 बजे लाटरी निकाली जाएगी।
जिला संयोजक एवं ट्रेनर जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि राजस्थान में कुल आवेदन 2499 जनों ने किया जिसमें हज कमेटी ऑफ इंडिया से राजस्थान को 2072 हाजियों का कोटा मिला है।
उल्लेखनीय है की कोराना काल के दो साल बाद अब हाजी लोग हज पर जाने की तैयारी करेंगे, जिनके फ्लाइट जयपुर से ना होकर दिल्ली से उड़ान भरेंगे।राजस्थान वालों की उड़ान जून के आखिरी दिनों या जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होगी।