×

हज यात्रा 2023- राजस्थान से सभी आवेदको का चयन 

उदयपुर संभाग से कुल 350 हज यात्री जाएंगे

 

उदयपुर 1 अप्रेल 2023 । हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पूरे इंडिया की एक साथ अलग-अलग राज्यों की लाटरी निकाली जिसमें राजस्थान में कुल 6181 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे से 6164 आवेदकों का हज पर सलेक्शन हो गया है। शेष सिर्फ 17 हाजियों का चयन होना बाकी है वो भी चयन हो जायेगा ओर राजस्थान से सभी लोग हज पर जायेंगे। 

उदयपुर संभाग से कुल 350 हज यात्री जाएंगे। उदयपुर ज़िले से 245, बांसवाड़ा जिले से 44, डूंगरपुर जिले से 31, राजसमंद जिले से 30 हज यात्री जाएंगे।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के जिला संयोजक मोहम्मद अयूब डायर व सदस्य फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस बार हज पर जाने वालो को पहली किस्त में 81800/₹ रुपए जमा कराने होंगे, जिसकी आखरी तारीख 7 अप्रैल है, दूसरी किस्त राशि एवं कुर्बानी राशि अभी हज कमेटी द्वारा तय नहीं की गई जिसकी सूचना शीघ्र दी जायगी। 

इस वर्ष हज पर जाने वाले हाजी साहेबान कलेक्टरी परिसर में हज कार्यलय पर अधिक जानकरी के लिए राब्ता कायम करें, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा हज ट्रेनर कैंप 15 मई तक होगा, एवं हज पर जाने वाले हाजियो की हज पर किये जाने वाले अरकान, एवं टीकाकरण, हेतु स्टेट हज कमेटी द्वारा शिविर लगाया जायेगा,जो अलीपुरा रजा गार्डन में होगा जिसमे संभाग से जाने वाले तमाम हाजी मौजूद रहेंगे, जिसमे इस्लामी आलिम द्वारा हज मे होने वाले इस्लामिक अरकान के बारे में बताएँगे, मेडिकल टीम द्वारा टीकाकरण कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा। 

हज 2023 के लिए राजस्थान के 6181 आवेदकों में से 6164 हज यात्रियों का चयन किया जा चुका है शेष सिर्फ 17 हाजियों का चयन होना बाकी है वो भी चयन हो जायेगा ओर राजस्थान से सभी लोग हज पर जायेंगे।  सभी हज यात्रियों को अपना ऑनलाइन बैंक रेफरेंस नंबर की बैंक स्लिप निकला कर पहली किस्त जमा करा कर ओरिजिन पासपोर्ट फोटो आदि डाक्यूमेंट्स के साथ राजस्थान स्टेट हज कमिटी जयपुर को भेजनी होगी। इस वर्ष हाजियो की फ्लाइट जून 1st सप्ताह में जयपुर से जेद्दा और मदीना के लिए शुरू हो जाएगी।