×

नाथद्वारा, राजसमंद, कुंभलगढ़ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा आज से शुुरु, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उदयपुर से कुंभलगढ़ जाने में 28 मिनट लगेंगे, नाथद्वारा 45 की जगह 20 मिनट में पहुचेंगे

 
3-4 हजार रुपए होगा किराया

पर्यटनों को बढ़ावा देने के लिए अब आज से नाथद्वारा, राजसंमद, कुंभलगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन अब स्काईलाइन सर्विसेस उदयपुर की मदद से 4 सीटर हेलिकॉप्टर सेवा शुरु की है। यह पहल राजसमंद के कलेक्टर की ओर से की गई है। जिसका उद्धाटन आज नाथद्वारा में विधानसभा अध्यक्ष व प्रभारी मंत्री ने वर्चुअल तरीके से किया।

नाथद्वारा, राजसंमद, कुंभलगढ़ के शुरु होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत डबोक से सुबह उड़ान भरकर हुई। कार्यक्रम बाद शहर के 50 अधिकारियों ने भ्रमण किया। इसके बाद पर्यटकों के लिए सेवा की शुरुआत सशुल्क की गई। हेलिकॉप्टर को देखने के लिए पार्किंग स्थल पर सैंकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई।

आपको बता दे कि पहले सिर्फ एक दिन के लिए 22 अगस्त को हैलिकॉप्टर को उड़ाया गया था। उसके बाद पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के चलते उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।  

कितना समय लगेगा

उदयपुर, नाथद्वारा औऱ राजसमन्द में जॉयराइड के लिए कंपनी ने 3999 का किराया तय किया है। कुम्भलगढ़ के लिए 4 हजार 999 रुपये किराया होगा ।

3-4 हजार रुपए होगा किराया

तीनों जगह की बुकिंग पर एक व्यक्ति का एक तरफ का किराया 3-4 हजार रुपए की बीच होगा। दो जगह बीच भी इस सेवा का आनंद आप ले सकेंगे। यह सुविधा उदयपुर से नाथद्वारा, कुंभलगढ़, और वहां से वापस नाथद्वारा होते हुए उदयपुर तक होगी। यदि आपको उदयपुर से नाथद्वारा होते हुए कुंभलगढ़ जाना हो तो नाथद्वारा में दर्शन करने के लिए 2-3 घंटे का समय मिलेगा। इसके बाद जब हेलिकॉप्टर दूसरे चक्कर में आएगा तो आप उसी में कुंभलगढ़ जा सकते है। अपनी सुविधा के हिसाब से आप एक तरफ, दोनों तरफ या एक ही जगह का टिकट ले सकते है। 

इसमे नाथद्वारा, कुम्भलगढ़ और राजसमंद से आने वाले पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से जिले के अछूते व्यू देखने को मिलेंगे। अगर पर्यटक बढ़ेंगे तो हेलिकॉप्टर की संख्या भी बढ़ेगी । साथ ही हेलिकॉप्टर सेवा संचालित करने वाली कंपनी से डबल इंजन के हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू करने का विचार किया जा रहा है।