भारत सरकार विदेशी पर्यटकों को देना शुरु करेगी टूरिस्ट वीज़ा

कोरोना महमारी से पूर्व 7-8 लाख पर्यटक हर महीने भारत आया करते थे

 
Visa

टूरिस्ट वीज़ा उन्हीं पर्यटकों को दिया जाएगा जिनका वैक्सीनेशन हो चुका होगा

कोरोना महामारी के कारण कई महीने से अन्तरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई है। लेकिन गृह मंत्रालय ने जल्द ही पर्यटक-वीज़ा फिर से जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इससे अर्थव्यवस्था को बेहद फायदा होगा। पर्यटक-वीज़ा फिर से जारी करने कारण यह है कि देश में रोज़मर्रा में कोविड-19 केस बहुत कम हो गए हैं तथा बहुत से देश भारत-यात्रा पर लगाई गई रोक को हटाना शुरु कर रहे है।

गृह मंत्रालय का कहना है कि पर्यटक वीज़ा को लेकर मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें पर्यटक-वीज़ा फिर से जारी करने की योजनाओं पर विचार होगा। आपको बता दे कि पर्यटक-वीज़ा लगभग 20 माह से निलम्बित है। इसके लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। वीज़ा सभी लोगों के लिए खोले जाएंगे लेकिन पर्यटक-वीज़ा के लिए पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों के आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

जिन लोगों के पास वैक्सिनेशन प्रमाण-पत्र होगा उन लोगों का एयरपोर्ट पर कोविड-19 टेस्ट होगा, जहां उनका विमान उतरेगा। जहां अन्य प्रकार के कई वीज़ा, जैसे व्यवसाय एवं रोजगार वीज़ा, जल्दी ही खोल दिए गए थे। लेकिन पर्यटक वीज़ा ही निलम्बित रहा था। निलम्बन से पूर्व करीब 7-8 लाख पर्यटक हर महीने भारत आया करते थे।