Indian Railways: यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर से 13 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी
उदयपुर से आने जाने वाली 8 ट्रेनों में 13 अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
May 28, 2024, 18:41 IST
उदयपुर 28 मई 2024। रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
अजमेर मण्डल से सम्बंधित गाड़ियां इस प्रकार हैं
उदयपुर से आने जाने वाली 8 ट्रेनों में 13 अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
- गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 2 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 तक 1 सैकण्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 1 द्वितीय कुर्सीयान, 1 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 3 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक एवं खजुराहो से दिनांक 3 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार -उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक एवं शालीमार से दिनांक 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 2 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक एवं असारवा से दिनांक 2 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर से दिनांक 4 जून 2024 से 25 जून 2024 तक एवं पटना से दिनांक 6 जून 2024 से 27 जून 2024 तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
अजमेर मंडल की अन्य ट्रेनों ने अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी
- गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 1 जून 2024 से 11 जून 2024 तक एवं दादर से दिनांक 2 जून 2024 से 12 जून 2024 तक 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक तथा अमृतसर से दिनांक 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक तथा अमृतसर से दिनांक 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 3 जून 2024 से 24 जून 2024 तक एवं कोलकाता से दिनांक 6 जून 2024 से 27 जून 2024 तक 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक 1 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 24 तक एवं इंदौर से दिनांक 4 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक 3 द्वितीय शयनयान व 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 3 जून 2024 24 से 1 जुलाई 2024 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09627/09628, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 5 जून 2024 से 26 जून 2024 तक एवं सोलापुर से दिनांक 6 जून 2024 से 27 जून 2024 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में अजमेर से दिनांक 1 जून 2024 से 29 जून 2024 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 2 जून 2024 से 30 जून 2024 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।