×

इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलेसवा का असारवा (अहमदाबाद) तक विस्तार 4 मार्च से

इंदौर से निर्धारित समय 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे उदयपुर आगमन कर 05.00 बजे प्रस्थान कर 10.55 बजे असारवा पहुॅचेगी

 
असारवा से 14.15 बजे रवाना होकर 20.05 बजे उदयपुर पहुॅचकर 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे इंदौर पहुॅचेगी

उदयपुर 28 फरवरी 2023। रेलवे द्वारा इंदौर-उदयपुर-इंदौर प्रतिदिन रेलसेवा का विस्तार असारवा (अहमदाबाद) तक किया जा रहा है। यह विस्तार दिनांक 4 मार्च 2023 को उदयपुर से असारवा तक विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है। नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19329, इंदौर-असारवा रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 23 से एवं गाडी संख्या 19330, असारवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 23 से प्रतिदिन संचालित की जायेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 09329, उदयपुर-असारवा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04 मार्च 23 को उदयपुर से प्रातः 07.30 बजे रवाना होकर 13.20 बजे असारवा पहुॅचेगी। 

नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19329, इंदौर-असारवा रेलसेवा दिनांक 04.03.23 से इंदौर से निर्धारित समय 17.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे उदयपुर आगमन कर 05.00 बजे, डूंगरपुर 7:10 पहुंचकर 7:15 प्रस्थान कर 10.55 बजे असारवा पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 19330, असारवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 04.03.23 से प्रतिदिन असारवा से 14.15 बजे रवाना होकर 17:20 पहुंचकर 17:30 बजे प्रस्थान कर 20.05 बजे उदयपुर पहुॅचकर 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे इंदौर पहुॅचेगी।
 
उदयपुर असारवा के मध्य उमरडा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिखब देव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीँ इंदौर–उदयपुर सिटी–इंदौर के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे