{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बिछीवाड़ा हिम्मतनगर ट्रेक के इलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण 19-20 दिसंबर को

उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अब अंतिम चरण में
 

उदयपुर 7 दिसंबर 2024। उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाइन पर अब जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ सकेगी।  इस लाइन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अब अंतिम चरण में पहुँच चूका है।  

उदयपुर अहमदाबाद के 299 किलोमीटर ट्रेक पर उदयपुर से हिम्मतनगर तक 210 किलोमीटर ट्रेक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा किया जा रहा है जबकि 89 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पश्चिम रेलवे द्वारा किया जा रहा है। 

उदयपुर से बिछीवाडा 138 किलोमीटर तक का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चूका है।  इसके आगे बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर के बीच भी 90 फीसदी काम पूरा हो चूका है।  10 फीसदी काम आगामी 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद 19-20 दिसंबर को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता मनीष कुमार गुप्ता निरीक्षण करेंगे। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय से शुकव्रार को जारी आदेश के अनुसार मुख्य विद्युत अभियंता मनीष कुमार 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे उदयपुर से बिछीवाड़ा 12:30 बजे पहुंचेंगे। यहाँ 20 मिनट निरीक्षण के बाद वांटडा स्टेशन तक निरीक्षण करते हुए जाएंगे।  वहां से 4:10 बजे रवाना होकर 7 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। 

अगले दिन 20 दिसंबर को उदयपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर वांटडा स्टेशन पहुंचेंगे जहाँ से आगे हिम्मतनगर तक का निरीक्षण करेंगे।  वहां से वापसी में हिम्मतनगर-उदयपुर सेक्शन के बीच स्पीड ट्रायल भी करेंगे।  ट्रायल पूरा होने के कुछ दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।  कमियां सुधारने के बाद ये ट्रेक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालित करने के लिए तैयार हो जाएगा।