×

अगर परिवार के साथ सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो, IRCTC टूर पैकेज

जानते हैं क्या है डीटेल्स.....

 

IRCTC ने टूरिस्टों के लिए उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू का टूर पैकेज पेश किया है। यह टूर पैकेज ‘देखो अपना देश’ के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई मोड से यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि IRCTC यात्रियों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में, और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं। इसके साथ ही IRCTC के कई टूर पैकेजों में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है।

कब से शुरू होगा यह टूर पैकेज?

IRCTC का यह टूर पैकेज 12 दिसंबर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई जहाज से जाएंगे और हवाई जहाज से ही वापस भी आएंगे। टूर पैकेज में उदयपुर (Udaipur), कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) और माउंट आबू (Mount Abu) टूरिस्ट डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे। IRCTC का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। टूरिस्ट इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए बुक कर सकते हैं। इस टूर पैकेज का समापन 17 दिसंबर को होगा।

IRCTC Tour Package: जानें क्या होगा पैकेज का खर्च

  • इस टूर पैकेज में अगर आप Single Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका खर्च 48100 खर्च आएगा।

  • इस टूर पैकेज में अगर आप Double Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका 39400  खर्च आएगा।

  • इस टूर पैकेज में अगर आप Triple Occupancy के लिए बुक करते हैं तो आपका 37700 खर्च आएगा।

  • अगर आप अपने साथ (5 साल से 11 साल तक) के बच्चे को साथ लेकर जा रहे हैं तो बच्चे का किराया 32600 लगेगा।

  • वहीं अगर बच्चा 2 से 4 साल के बीच का है तो उसका किराया 25900 लगेगा।

उदयपुर में मौजूदा राजस्थानी संस्कृति में रंग जाने का एहसास आपको अपनी ओर खींचकर ले आएगा। आइए अब उदयपुर दर्शनीय स्थल की सूची पर ध्यान एकत्रित करें:

 

Vintage Car Museum
Jag Mandir Palace

 

Saheliyon ki Bari
  • सिटी पैलेस
  • बागोर की हवेली
  • जग मंदिर पैलेस
  • विन्टेज कार म्यूज़ियम
  • गुलाब बाग व ज़ू
  • फतह सागर झील
  • सज्जनगढ़ पैलेस
  • पिछोला झील
  • दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन
  • शिल्प ग्राम
  • भारतीय लोक कला म्यूज़ियम 
  • जयसमंद झील
  • अमराई घाट आदि टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलेगी.

अरावली की पहाड़ियों मे बसा माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। उचे - उचे पहाड़, झीले और झरने माउंट आबू का मुख्य आकर्षण है। यही कारण है की माउंट आबू घूमने के लिए पर्यटक भारी संख्या मे आते है। तो आइए आज आपको हमारे इस लेख मे बताते है माउंट आबू में घूमने की जगह -

Mount Abu Nakki Jheel
Mount Abu Sunset Point
  • माउंट आबू की शानदार दृश्य वाली जगह गुरु शिखर
  • माउंट आबू का दिलवारा जैन मंदिर
  • टॉड रॉक
  • नक्की झील
  • वाइल्डलाइफ सेंचुरी
  • सनसेट प्वाइंट आदि टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलेगी

कुंभलगढ़ किला राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो राजसमंद जिले में उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुंभलगढ़ किला राजस्थान राज्य के पांच पहाड़ी किलों में से एक है जिसको साल 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। अगर आप उदयपुर शहर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुंभलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) को देखने के लिए भी जरुर जाना चाहिए।