असरवा-जयपुर एवं इंदौर-असरवा रेल एक माह तक सरदारग्राम पर ठहराव नहीं करेगी
तकनीकि कार्य के कारण सरदारग्राम पर रेलसेवाएं ठहराव नहीं करेगी
Jul 20, 2023, 12:47 IST
रेलवे द्वारा सरदारग्राम स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लम्बाई बढाने हेतु अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण असरवा-जयपुर-असरवा एवं इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवाएं सरदारग्राम स्टेशन पर एक माह के लिए ठहराव नहीं करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्नलिखित रेलसेवाओं का सरदारग्राम स्टेशन पर एक माह के लिए ठहराव स्थगित किया जा रहा है:-
गाडी संख्या 12981/12982, असरवा-जयपुर-असरवा रेलसेवा दिनांक 20 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19315/19316, इंदौर-असरवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 20 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक सरदारग्राम स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।