×

जयपुर-असरवा एवं कोटा-असरवा का सेमारी स्टेशन पर ठहराव

प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक सेमारी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है

 

उदयपुर 6 अक्टूबर 2023 । रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-असरवा-जयपुर (प्रतिदिन) एवं कोटा-असरवा-कोटा (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक सेमारी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :– 

1. गाडी संख्या 12981, जयपुर-असरवा एक्सप्रेस जो दिनांक 6 अक्टूबर 2023 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह सेमारी स्टेशन पर अल सुबह 04.45 बजे आगमन एवं 04.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असरवा-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 7 अक्टूबर 2023 से असरवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सेमारी स्टेशन पर रात 22.58 बजे आगमन व 23.00 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 19822, कोटा-असरवा (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस जो दिनांक 6 अक्टूबर 2023 से कोटा से प्रस्थान करेगी वह सेमारी स्टेशन पर 1.33 बजे आगमन एवं 1.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19821, असरवा-कोटा (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 7 अक्टूबर 2023 से असरवा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सेमारी स्टेशन पर दिन में 12.43 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान करेगी।