जयपुर-असारवा (अहमदाबाद)-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन 3 मार्च से
वाया अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर होकर संचालित होगी
उदयपुर 28 फ़रवरी 2023। रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर-असारवा (अहमदाबाद)-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का शुभारम्भ दिनांक 2 मार्च 2023 को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है। नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 3 मार्च 23 से एवं गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 4 मार्च 23 से संचालित की जायेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 02982, उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 मार्च 23 को उदयपुर से 17.15 बजे रवाना होकर 00.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 3 मार्च 2023 से जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 04 मार्च 23 से असारवा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाडा, चन्देरिया, मावली जं., राणाप्रतापनगर, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नांदोल, दहेगाम व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।