16 अगस्त से जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन
गाडी संख्या 09721, प्रतिदिन जयपुर से 06.15 बजे रवाना होकर 13.30 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी
गाडी संख्या 09722- प्रतिदिन उदयपुर सिटी से 15.05 बजे रवाना होकर 22.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी
यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशलरेलसवेा का संचालन किया जा रहा हैं
उदयपुर 8 अगस्त 2021। कोरोना की दूसरी लहर के उतार के बाद अब भारतीय रेलवे की गाड़ियां धीरे धीरे पुनः ट्रेक पर लौटनी शुरू हुई है। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसवेा का संचालन 16 अगस्त 2021 से शुरू किया जा रहा हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.21 से आगामी आदेशों तक जयपुर से 06.15 बजे रवाना होकर 13.30 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09722, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.08.21 से आगामी आदेशों तक उदयपुर सिटी से 15.05 बजे रवाना होकर 22.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाडा, चंदेरिया, कपासन, मावली जं. एवं राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।