×

नए वर्ष में जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक इंजन से चलने की संभावना

अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर ट्रैक पर जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी नए साल में डीजल की बजाय बिजली वाले इंजन से चलने की संभावना

 

शेष रहे डेट से उदयपुर तक भी निरीक्षण होने के बाद अब ओके रिपोर्ट का इंतजार है, इसके जारी होते ही अजमेर से चित्तौड़गढ़-उदयपुर तक बिजली इंजन वाली ट्रेन का संचालन शुरू हो सकेगा  

नए वर्ष में जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक इंजन से चलने की संभावना है। डेट स्टेशन से उदयपुर तक विद्युतिकृत किए गए 130 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का पश्चिम रेलवे के संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के बाद ही अब ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का इंतजार है।

अब जल्द ही अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर ट्रैक पर जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी नए साल में डीजल की बजाय बिजली वाले इंजन से चलने की संभावना जताई जा रही है। सीआरएस स्पेशल ट्रेन चंदेरिया, बेराज होते हुए घोसुंडा, पांडोली, कपासन, भूपालसागर, मावली, फतहनगर, खेमली, भीमल, देबारी होते हुए राणा प्रतापनगर पहुंची। यह ट्रेन कपासन में नहीं रूकी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अजमेर से चित्तौड़गढ़ यानी डेट स्टेशन तक कुल 170 किमी तक सीआरएस निरीक्षण के बाद ओके रिपोर्ट मिल चुकी है। शेष रहे डेट से उदयपुर तक भी निरीक्षण होने के बाद अब ओके रिपोर्ट का इंतजार है। इसके जारी होते ही अजमेर से चित्तौड़गढ़-उदयपुर तक बिजली इंजन वाली ट्रेन का संचालन शुरू हो सकेगा।