जयपुर-उदयपुर सिटी रेल 7 जुलाई को 1 घंटा देरी से पहुंचेगी
नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी कार्य
Jul 4, 2025, 18:31 IST
उदयपुर 4 जुलाई 2025। रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के अजमेर-चन्देरिया रेलखण्ड पर नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी कार्य हेतु दिनांक 07.07.25 को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा रेगूलेट रहेगी:-
रेगूलेट रेलसेवा(प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 07.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर स्टेशन पर 01 घंटे रेगूलेट रहेगी।