×

जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल का भी इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा के रूप में होगा संचालन

दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल को भी परिवर्तित किया गया

 
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए

उदयपुर 15 जनवरी 2021। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अहमदाबाद -योग नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद स्पेशल तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल के पश्चात अब गाड़ी संख्या 02991/02992  जयपुर –उदयपुर –जयपुर स्पेशल को भी इलेक्ट्रिक इंजन के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया है।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की दिनांक 18.01.2021 से गाड़ी संख्या 02991 उदयपुर– जयपुर स्पेशल  तथा गाड़ी संख्या 02992 जयपुर –उदयपुर स्पेशल से इलेक्ट्रिक रेल सेवा के रूप में संचालित की जाएगी।