×

जयपुर–उदयपुर सुपरफास्ट रेल सेवा 15 जुलाई 23 को रद्द 

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से रेल यातायात प्रभावित

 

उदयपुर 15 जुलाई 2023। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर–मदार रेलखंड के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशनों के मध्य अप लाइन पर मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उपरोक्त अवपथन के कारण  निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी

गाड़ी संख्या 09721, जयपुर–उदयपुर सुपरफास्ट रेल सेवा दिनांक 15 जुलाई 23 को रद्द की गई । उल्लेखनीय है यह ट्रैन जयपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना  में दोपहर 13:20 को उदयपुर पहुँचती है।