जयपुर-यशवन्तपुर एवं उदयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवाओं का नीमच स्टेशन पर ठहराव
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर एवं उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवाओं का नीमच स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव निम्नानुसार रहेगी:-
1.गाडी संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.07.23 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 04.16 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.18 बजे आगमन एवं 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 03.07.23 से उदयुपर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.53 बजे आगमन एवं 22.55 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।