कामाख्या उदयपुर 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से
नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
Dec 18, 2024, 18:38 IST
उदयपुर 18 दिसंबर 2024। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखण्ड पर अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
1. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह अयोध्या कैंट के स्थान पर अयोध्या धाम, सालारपुर व मसौधा स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अयोध्या कैंट के स्थान पर अयोध्या धाम, सालारपुर व मसौधा स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।