×

कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 फरवरी से शुरु

4 फरवरी से अग्रिम आदेश तक प्रत्येक गुरूवार को 13.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी

 

अभी केवल आरक्षण से ही टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे

उदयपुर से कामाख्या (गुवाहाटी) जंक्शन जल्द होगी शुरु

कोरोना के कारण 22 मार्च से बंद कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल फिर से शुरु होने जा रही है। गाड़ी संख्या 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा कोलकाता से 4 फरवरी से अग्रिम आदेश तक प्रत्येक गुरूवार को 13.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल उदयपुर सिटी से 8 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार को 00.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दाेपहर 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। काेलकता से रवाना हाेने के बाद अगले दिन भीलवाड़ा में शाम 8.40 पर पहुंचेगी। वहीं उदयपुर से रवाना हाेने के बाद उसी दिन रात 3.25 बजे पहुंचेगी। अभी केवल आरक्षण से ही टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

वहीं जल्दी ही उदयपुर से कामाख्या (गुवाहाटी) जंक्शन के लिए ट्रेन शुरू हाे जाएगी। काेराेना से पहले यह ट्रेन हर साेमवार काे चलती थी। इसकी भी तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि 8 फरवरी से इसके उदयपुर से शुरू हाेने की उम्मीद है। रेलवे ने इसकाे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। यह ट्रेन करीब थोड़े समय ही शुरू हुई थी। काेराेना के कारण से यह बंद हाे गई थी। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन उदयपुर से साेमवार के दिन शाम चार बजे रवाना हाेगी।