×

मदार उदयपुर सिटी रेलसेवा 26 जुलाई से 35 मिनट पहले चलेगी

गाडी संख्या 09617, मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.2021 से मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे के स्थान 16.23 बजे आगमन कर 17.00 बजे के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

 

मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का राणा प्रताप नगर स्टेशन पर और चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का बोरीवली व बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की रेलवे द्वारा मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 26.07.2021 से राणा प्रताप नगर स्टेशनपर आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 09617, मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.07.2021 से मदार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे के स्थान 16.23 बजे आगमन कर 17.00 बजे के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार  चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 25.07.2021 से बोरीवली स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान तथा बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

गाडी संख्या 04540, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 25.07.2021 से चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बोरीवली स्टेशन पर 06.32 बजे के स्थान पर 06.46 बजे आगमन कर 06.36 बजे के स्थान पर 06.50 बजे प्रस्थान कर बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर 07.30 बजे के स्थान पर 07.35 बजे पहुॅचेगी।