बांसवाड़ा - माही के Backwaters में नए वॉच टावर बनाए
उदयपुर की जयसमंद झील स्थित रूठी रानी महल में भी रेनोवेशन होना है।
Jan 22, 2024, 15:16 IST
उदयपुर, 22 जनवरी। दक्षिण राजस्थान में मेवाड़-वागड़ के पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटन सर्किट बनाया जा रहा है। वागड़ ट्यूरिस्ट सर्किट अब धरातल पर दिखेगा। इसके तहत बांसवाड़ा में माही के Backwaters में वॉच टावर (Watch Towers) सहित अन्य सुविधाएं विकसित की गई हैं। उदयपुर की जयसमंद झील स्थित रूठी रानी महल में भी रेनोवेशन होना है। इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। बजट मिलने का इंतजार है।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया की मेवाड़-वागड़ के पर्यटन स्थलों को मानसून डेस्टिनेशन के रूप में सामने लाने के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। अब इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए - सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।