ब्रॉडगेज कार्य के चलते मावली-खामली घाट रेलखंड 27 अप्रैल से बंद
मावली-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड आमान परिवर्तन कार्य हेतु बन्द
Apr 6, 2024, 12:35 IST
उदयपुर 6 अप्रैल 2024 । रेलवे प्रशासन द्वारा मावली जंक्शन-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड के आमान परिवर्तन (ब्रॉडगेज में परिवर्तन) कार्य के कारण दिनांक 27 अप्रैल 2024 से बन्द किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अशोक चौहान के अनुसार मावली जंक्शन-खामली घाट मीटर गेज रेलखण्ड को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में परिवर्तन कार्य के कारण इस रेलखण्ड पर संचालित रेलसेवाएं दिनांक 27 अप्रैल 2024 से आगामी आदेशों तक बन्द रहेगी।