×

मावली मारवाड़ ट्रेन 15 अगस्त से शुरू हो सकती है

कोरोना के कारण 16 माह से बंद थी 

 

मानसून में जा सकेंगे गोरम घाट तक

उदयपुर 28 जुलाई 2021। वैश्विक महामारी के कारण पिछले 16 माह से बंद पड़ी मावली मारवाड़ ट्रेन आगामी 15 अगस्त से चलने की सम्भावना है। राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने इस ट्रेन को फिर शुरू करने को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की थी। रेल विभाग ने मावली मारवाड़ ट्रेन के संचालन को लेकर स्वीकृति जारी कर दी है। 

जिसके चलते आगामी 15 अगस्त से मावली मारवाड़ ट्रेन के 16 माह बाद पुनः चलने की सम्भावना है। अजमेर के सीनियर डीवीएस विवेक रावत ने बताया की स्वीकृति मिल गई है। रेलवे ने संचालन जल्द शुरू करने की बात कही है। 

उल्लेखनीय है की मानसून के दौर में इस ट्रेन के मार्ग में पड़ने वाले खूबसूरत गोरमघाट को निहारने काफी संख्या में पर्यटक पहुँचते है। ऐसे में यदि मावली मारवाड़ ट्रेन शुरू होती है तो एक बार फिर पर्यटक गोरमघाट का भी मानसून में आनंद उठा सकेंगे।