×

होटल व्यवसाय पर नगर निगम द्वारा यात्री कर न लगाये जाने के लिए दिया ज्ञापन

यात्री कर न लगाये जाने की मांग
 
होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, महापौर, उपमहापौर को ज्ञापन सौप नगर निगम को लेकर दिया ज्ञापन दिया

उदयपुर। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, महापौर, उपमहापौर को ज्ञापन सौप नगर निगम द्वारा होटल व्यवसाय पर यात्री कर न लगाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। 

सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट में सबसे अधिक प्रभाव होटल व्यवसाय पर पडा है, पिछले पांच माह से होटल व्यवसाय बिल्कुट ठप्प पडा है और नगर निगम द्वारा यात्री कर लगाये जाने का मानस बना रही है जिसे इस व्यवसाय पर और अधिक संकट खडा हो जायेगा और इसका सीधा असर पर्यटको पर पडेगा। 

सरकार द्वारा भी कोरोना संकट को देखते हुए नई पर्यटन नीति 2020 में कई तरह के शुल्क व करो में छूट दी गई है जिससे होटल व्यवसायियों को कुछ राहत मिली है लेकिन नगर निगम द्वारा पुनः यात्री कर लगाना उचित नहीं है। निगम द्वारा होटल अनुज्ञा शुल्क, नगरीय विकास शुल्क, सफाई शुल्क व विद्युत विभाग द्वारा पहले से ही उपकर लिया जा रहा है।  

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, उपाध्यक्ष केपी अग्रवाल, सचिव राकेश चौधरी, संयुक्त सचिव प्रफुल्ल सिंह कुमावत, कोषाध्यक्ष अम्बालाल साहू शामिल थे।