×

मेवाड़ एक्सप्रेस 15 सितंबर से रिस्टोर होगी 

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य पूर्ण होने से रेल सेवाएं रिस्टोर
 

उदयपुर 13 सितंबर 2024। उत्तर रेलवे पर दिल्ली मण्डल के  पलवल स्टेशन पर तकनीकी कार्य पूर्ण होने से पूर्व में रद्द की गई रेल सेवाएं रिस्टोर की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रद्द रेल सेवाओं को रिस्टोर किया गया है-

  1. गाडी संख्या 12963, हज़रत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 16 सितंबर 2024 से रिस्टोर रहेगी। 
  2. गाडी संख्या 12964, उदयपुर सिटी-हज़रत निजामुद्दीन रेलसेवा दिनांक 15 सितंबर 2024 से रिस्टोर रहेगी।