डेढ़ घंटे देरी से चलेगी 19 सितंबर को मेवाड़ एक्सप्रेस
लिंक रैक के देरी से आने के कारण उदयपुर-निजामुद्दीन रेल सेवा रीशड्यूल रहेगी
Sep 19, 2024, 15:37 IST
उदयपुर 19 सितंबर 2024 । उदयपुर से दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12964,दिनांक 19 सितंबर 2024 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय 18.30 बजे के स्थान पर 01 घंटे 30 मिनट देरी से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि लिंक रैक के देरी से आने के कारण उदयपुर-निजामुद्दीन रेल सेवा रीशड्यूल रहेगी।