×

उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

उदयपुर से दिनांक 24.08.20 से एवं निजामुद्दीन से 25.08.20 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। 

 
 इससे यात्रिओं को अपेक्षाकृत अधिक आधुनिक सुविधाओं युक्त कोच व अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी। 

गाड़ी संख्या 02964/02963 (12964/12963), उदयपुर-निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ स्पेशल एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 24.08.20 से एवं निजामुद्दीन से 25.08.20 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। 

 मुख्य जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर ने बताया की परिवर्तन के पश्चात् इस गाडी में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी तथा 02 पॉवर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होगें। इससे यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आधुनिक सुविधाओं युक्त कोच व अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।