बैंगलौर से उदयपुर पहुंची प्रवासियों की ट्रेन
उदयपुर 15 मई 2020 । कोरोना महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के क्रम में शुक्रवार को बैंगलोर से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन शुक्रवार को सुबह उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने कहा कि इस ट्रेन में प्रदेश के 18 जिलों के कुल 1440 प्रवासी यात्री सवार थे। इसमें से 1100 से अधिक प्रवासी उदयपुर जिले के थे और शेष अन्य जिलों के प्रवासी यात्री थे। इन सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से संस्थागत क्वारेंटाईन के लिए भेजा गया है। प्रशासन द्वारा उदयपुर जिले के समस्त यात्रियों की स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है।
स्टेशन पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ.पी.बुनकर सहित जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों के आगमन को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं रूचारू करवाई। बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।