×

उदयपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुई प्रवासियों की ट्रेन
 

सोमवार को एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1136 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई।
 
इससे पूर्व समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। 

उदयपुर, 25 मई 2020। जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन सोमवार को एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1136 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई।

नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने बताया कि उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की गई वहीं ट्रेन में सवार समस्त यात्रियों ने सरकार द्वारा की गई इस व्यवस्था की सराहना की।

इस अवसर पर यूआईटी विशेषाधिकारी विनय पाठक, सूरजपोल थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, विभोर भटनागर सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस व रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।