सऊदी अरब में दिखा चाँद, 4 जून से हज यात्रा शुरू
हज के लिए सऊदी पहुंचे 10 लाख लोग
रियाद 28 मई 2025। सऊदी अरब ने साल 2025 के लिए हज तीर्थयात्रा की तारीखों की घोषणा कर दी है। मक्का में होने वाली सालाना हज तीर्थयात्रा इस बार 4 जून यानि 8 ज़िलहज से शुरू हो रही है।
आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी से जारी एक बयान में सुप्रीम कोर्ट ने तारीख की घोषणा की। मंगलवार को सऊदी की स्पेस ऑब्जर्वेटरी ने चांद देखे जाने की जानकारी दी, जो ज़िलहज महीने की शुरुआत है। चांद के दिखाई देने के साथ ही सऊदी अरब में ईद-उल-अजहा की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। ईद उल-अजहा इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक ज़िलहज महीने की दसवीं तारीख को मनाया जाता है।
उल्लेखनीय है की दुनिया भर से लगभग 10 लाख लोग हज यात्रा के लिए पहले ही देश में आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दुनिया भर के 18 लाख मुसलमानों ने हज तीर्थयात्रा में हिस्सा लिया था। हज इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से एक है और इसे सभी मुसलमानों के लिए अपने जीवन में कम से कम एक बार करना फर्ज बताया गया है।
सऊदी अरब में 27 मई मंगलवार की रात को ज़िलहज का चांद देखा गया है, जिसके अनुसार 28 मई से ज़िलहज का महीना 28 मई 2025 से शुरू होगा। इसका मतलब है कि ईद उल-अजहा की ज़िलहज महीने के 10वें दिन यानी 6 जून को मनाई जाएगी। हालांकि, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मलेशिया समेत दक्षिण एशियाई देशों में ईद उल-अजहा 7 या 8 जून को मनाई जाएगी।
हर साल बदलती है हज की तारीख
इस्लामी कैलेंडर चांद के आधार पर चलता है, जिसके चलते हर साल हज यात्रा की तिथि बदलती रहती है। हाल के वर्षों में सऊदी अरब में भीषण गर्मी के महीने में हुई है। बीते साल भीषण गर्मी के चलते तीर्थयात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते 1300 से ज्यादा जायरीनों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि जून में अधिकतम तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था।