×

कोरोना काल में हवाई सफर को मिली उड़ान, अक्टूबर में सबसे ज्यादा पैसेंजर्स ने किया सफर  

यह पिछले 1.5 साल में उदयपुर आए पैसेंजर्स का सबसे बड़ा आंकड़ा

 

उदयपुर एयरपोर्ट से इस साल अक्टूबर के महीने में 96420 पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल

कोरोना काल में धीरे-धीरे हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना काल में सबसे अधिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद के लिए यात्रियों ने यात्रा की है। आकड़ों पर नज़र डाले तो उदयपुर एयरपोर्ट से इस साल अक्टूबर के महीने में 96420 पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया। यह पिछले 1.5 साल में उदयपुर आए पैसेंजर्स का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आपको बता दे कि इससे पहले फरवरी 2021 में 80196, मार्च में 69332, अप्रैल 33191, मई 10359, जून 19051 पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया था।

जुलाई में 45164 पैसेंजर्स ने उदयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल किया था। इसके बाद अगस्त में 63942, सितम्बर में 71477 और अब अक्टूबर में 96420 पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया है। वहीं इसी के साथ उदयपुर एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट मूवमेंट भी काफी बढ़ावा देखने को मिला है। अक्टूबर में उदयपुर से 914 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ। इससे पहले मार्च 2021 में सर्वाधिक 821 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट हुआ था।

एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्‌ट बताती हैं कि 31 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके लिए एयरलाइंस प्रबंधन और उदयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की पूरी तैयारियां कर ली है। सूत्रों वर्तमान समय में उदयपुर एयपोर्ट से लगभग 26 के आसपास फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। उदयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने कोरोना काल के अनलॉक के दौरान उड़ानों के संचालन के लिए आकड़े जारी किए है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में इज़ाफा होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू होने पर उदयपुर एयर कनेक्टिविटी के मामले में देश के चारों महानगरों से जुड़ जाएगा।