{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जल्द ही मुंबई अहमदाबाद के बीच 160 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

वर्तमान में इस रुट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलती है ट्रेनें 

 

16 अप्रैल 2025। मुंबई से अहमदाबाद के बीच जल्द ही वंदे भारत, शताब्दी, IRCTC तेजस, डबल डेकर और दिल्ली-मुंबई राजधानी जैसी ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 160 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है। अभी मुंबई से अहमदबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेलवे ने ट्रेनों को 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाने के काम को पूरा कर लिया है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली-मुंबई पर सेक्शनल गति को 160 किमी प्रति घंटा ले जाने को स्वीकृति दी गई है। अब यह अंतिम चरण में है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्रियों का समय बचेगा। अनुमान के तौर पर वंदेभारत का समय 45 मिनट घट जाएगा। रेलवे ने अब तक किए गए प्रमुख बुनियादी ढांचे में सुधार में 565 किलोमीटर ट्रैक पर बैरिकेड-फेंसिंग, ट्रैक उन्नयन, 126 रेलवे पुलों पर सिग्नलिंग सुधार और ओवरहेड वायर इंस्टॉलेशन शामिल हैं।

रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा के समय को घटाने के लिए काम शुरू किया था। दिल्ली हावड़ा रूट की कुल लंबाई 1,450 किलोमीटर है जबकि दिल्ली मुंबई रूट की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है। इसके लिए पश्चिमी रेलवे को अनुमानित 3,950 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

Source: Media Reports