Indian Railways:मैसूरू-उदयपुर रेल 27 जून से 15 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
Updated: May 29, 2024, 11:26 IST
उदयपुर 28 मई 2024। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा निटूर-सपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 61, 62 व 64 पर रोड ओवर ब्रिज कार्य के लिए पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है। इस पॉवर ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
- गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 27 जून 2024, 4 जुलाई 2024, 18 जुलाई 2024, 25 जुलाई 2024, 8 अगस्त 2024 व 15 अगस्त 2024 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बैगलूरू-यशवन्तपुर-नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 27 जून 2024, 4 जुलाई 2024, 18 जुलाई 2024, 25 जुलाई 2024, 8 अगस्त 2024 व 15 अगस्त 2024 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग यशवन्तपुर-नेलमंगल-हासन-अरसीकेरे होकर संचालित होगी एवं मार्ग में तुमकूर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।