×

छलकता झरनी माता का झरना व जाखम बांध देख अभिभूत हुए प्रकृति प्रेमी

30 प्रकृति प्रेमियों को प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की सैर करवाई गई
 

उदयपुर 8 अक्टूबर 2024। वन विभाग की ओर से आयोजित वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत उदयपुर के 30 प्रकृति प्रेमियों को प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी की सैर करवाई गई। 

संचालक कनिष्क ने बताया कि इस बार सीतामाता टूर में दातलिया गांव स्थित झरनी माता वाटरफॉल को जोड़ा गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। ऊंचे पहाड़ों के मध्य बनी स्कैटिटेंलाइट गुफाओं के ऊपर से बहते इस झरने में प्रकृति प्रेमियों ने करीब दो घंटे आनंद लिया। दूसरे चरण में जाखम बांध ले जाया गया जहां छलकते बांध के साथ लोगों ने तस्वीरे कैमरे में कैद की। उदयपुर लौटते हुए दल में सीता माता वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के आरामपुरा चौकी के रेस्ट हाउस के समीप जंगल में चमचमाते हुए जुगनुओ को देख अपनी बचपन की यादें ताजा की।

उपवन संरक्षक डीके तिवारी ने बताया अगला इको डेस्टिनेशन टूर फुलवारी की नाल अभयारण्य के लिए रखा गया हैं। उदयपुर वासी इसकी बुकिंग के लिए 7568348678 पर संपर्क कर सकते हैं। फुलवारी की नाल अभ्यारण्य अपने विविध इको सिस्टम के लिए प्रसिद्ध हैं जहाँ अलग अलग तरह के आर्किड, औषधीय वनस्पथियो के साथ साथ 140 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों व तेंदूआ, भालू, लकड़बग्घा जेसे अन्य प्राणियों को भी देखा जा सकता हैं।