न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर एक्सप्रेस 21 जुलाई को 3 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी
सुगम रेल यातायात हेतु आलुआबाडी रोड-पांजीपाडा के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य
Jul 15, 2025, 20:29 IST
उदयपुर 15 जुलाई 2025। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के आलुआबाडी रोड-पांजीपाडा के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा रीशडयूल रहेगी ।
रीशडयूल रेलसेवाएं
गाडी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 21 जुलाई 2025 को न्यूजलपाईगुडी से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।