{"vars":{"id": "74416:2859"}}

न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर और उदयपुर कामाख्या रेल 5 व 12 मई को कुमेदपुर होकर संचालित होगी  

सुगम रेल यातायात हेतु किया जा रहा है तकनीकी कार्य

 

उदयपुर 5 मई 2025। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के झौआ-सालमारी रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलेसवाएं प्रभावित रहेगी:- 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

  1. गाडी संख्या 19602, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 5 मई 2025 व 12 मई 2025 को न्यूजलपाईगुडी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग कुमेदपुर होकर संचालित होगी।
  2. गाडी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 5 मई 2025 व 12 मई 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग कुमेदपुर होकर संचालित होगी।