{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर से नई वंदे भारत के लिए सांसद गरासिया रेल मंत्री से करेंगे मुलाकात 

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया करेंगे मंत्रियों से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं पर करेंगे चर्चा

 

उदयपुर 9 मार्च 2025। राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया सोमवार को नई दिल्ली पहुंच कर संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सम्मिलित शामिल होंगे। बजट सत्र के दौरान राज्यसभा सदस्य गरासिया क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए एवं क्षेत्र के विकास लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के बारे में अपनी मांग प्रमुखता से रखेंगे।

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर, डूगरपुर, बासवाडा़ क्षेत्र से जुडे अनेक विकास कार्य तथा समस्याओं के लिए मंत्रियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा करेंगे। 

सांसद इस सत्र में खेरवाड़ा क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 खेरवाड़ा के एलीवेटेड रोड ओर बायपास रोड को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे। इसी प्रकार डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन के बारे में तथा उदयपुर से नई वंदे भारत चलाने के बारे में भी रेल मंत्री से मुलाकाल करेंगे।