एक बार फिर इंडिगो की उदयपुर से मुंबई की उड़ाने शुरू
अनलॉक होते ही हवाई यात्रा फिर होने लगी शुरू
लॉक डाउन के दौरान बंद की गयी उदयपुर से मुंबई की इंडिगो एयरलाइन्स फिर से शुरू किया गया है लेकिन इन उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। गुरुवार से महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से उदयपुर से मुंबई की उड़ान फिर से शुरू होगी। वही दूसरी तरफ एयर विस्तार की भी मुंबई व दिल्ली की उड़ान बुधवार से शुरू कर दी गयी है।
इसके साथ अन्य उड़ाने उदयपुर से अहमदाबाद और उदयपुर से जयपुर की उड़ाने जल्द शुरू होने जा रही है। उदयपुर से अहमदाबाद स्पाइस जेट की उड़ाने 16 जुलाई से शुरू होने की संभावना है इन उड़ानों का समय सुबह 8 : 15 बजे पर है जो की अहमदाबाद से उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
उड़ानों का समय परिवर्तन
कोरोना केस की कमी होने की वजह से एक बार फिर से उदयपुर मुंबई के बीच उड़ानों को शुरू कर दिया गया है जिनका समय सुबह 7:15 बजे मुंबई से उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। उदयपुर के महाराणा प्रताप के एयरपोर्ट से सुबह 7 :45 बजे मुंबई के लिए उड़न भरेगी। एयर विस्तारा की मुंबई व दिल्ली के लिए उड़ान गुरुवार से शुरू होगी लेकिन यह सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही रहेगी।
इस साल अब तक कुल यात्रियों की संख्या
- जनवरी : 65738
- फरवरी : 80196
- मार्च : 69332
- अप्रैल : 33191
- मई : 10359
- जून : 19051
कुल उड़ानों की संख्या
- जनवरी : 619
- फरवरी : 733
- मार्च : 826
- अप्रैल : 447
- मई : 188
- जून : 266